UPPCL Junior Engineer Syllabus – नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे UPPCL JE के बारे में यह एक जूनियर इंजीनियर की पोस्ट है तथा यह पोस्ट सबसे अधिक मांग वाली पोस्ट है इसके साथ-साथ यह सरकारी नौकरी वाली परीक्षाओं में से एक है
लेकिन दोस्तों आप यदि इस नौकरी के बारे में नहीं जानते हैं और ना ही यूपीपीसीएल जेई के बारे में जानते हैं तो हमारे द्वारा प्रस्तुत यह लेख आपके लिए लाभदायक होने वाला है जिसमें हम आपको इस यूपीपीसीएल जेई का सिलेबस और इसका परीक्षा पैटर्न के बारे में बताएंगे तथा जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए यूपीपीसीएल द्वारा कुछ मानदंड और पात्रता रखी गई है उसके बारे में भी बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को, अतः इस लेख को अंत तक पढ़े,,,,
Table of Contents
UPPCL JE क्या है इस से आशय ?
यूपीपीसीएल का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड होता है यूपीपीसीएल यह एक बोर्ड होता है जो हर वर्ष जूनियर इंजीनियर में सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है तथा आज की डेट में इंजीनियरों के बीच सबसे ज्यादा मांग वाली परीक्षाओं में से एक परीक्षा यूपीपीसीएल जेई भी मानी जाती है
यह राज्य स्तरीय परीक्षा है जो हर साल ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाई जाती है यूपीपीसीएल का मुख्य उद्देश यूपी के सभी शहरों, गांव में यहां तक की प्रत्येक नागरिकों को बेहतरीन, किफायती, और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराना है इसके साथ-साथ यह एक परीक्षा विभाग के समान जूनियर इंजीनियर में सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की भर्ती भी करता है।
UPPCL JE के लिए जारी मानदंड और पात्रता –
क्या आप यूपीपीसीएल जेई की पात्रता के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो हम आपको यूपीपीसीएल जेई के मानदंड और पात्रता के बारे में बताने वाले हैं जिस उम्मीदवार ने इसके लिए आवेदन कर दिया है या करने के लिए सोच रहे हैं तो सर्वप्रथम उन्हें इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए जिसमें मानदंड और पात्रता भी शामिल है
यदि उम्मीदवार इसके पात्रता और मानदंड को पूरा नहीं करते होंगे तो उसे यह आवेदन फॉर्म नहीं भरना चाहिए दोस्तों हमने यूपीपीसीएल जेई के लिए जारी मानदंड और योग्यता की सूची तैयार की है जिसे नीचे प्रस्तुत किया गया है तो चलिए जानते हैं इसे,
शैक्षिक योग्यता – इसके पात्रता और मांडल में दो विषय शामिल है एक सिविल और दूसरा इलेक्ट्रिकल जिसे हम भाग 1 और भाग 2 के नाम से दर्शा रहे हैं।
- भाग 1 ; जो भी उम्मीदवार इसका आवेदन करना चाहता है उसे सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा किए होना चाहिए।
- इस एग्जाम में उपस्थिति के लिए उम्मीदवार के पास देव नागरिक लिपि सहित हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- भाग 2 ; जो भी उम्मीदवार आवेदन के लिए जा रहे हैं उनके पास 3 साल का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए।
- तथा इस डिप्लोमा को उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
- AICTE द्वारा दिया गया अखिल भारतीय डिप्लोमा जिसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के लिए आयोजित किया जाता है उसे भी स्वीकार किया जाएगा।
- इस एग्जाम की उपस्थिति के लिए उम्मीदवार के पास देव नागरिक लिपि और हिंदी भाषा का अच्छा और भरपूर ज्ञान होना चाहिए।
राष्ट्रीयता – उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए अर्थात भारतीय होना चाहिए।
आयु सीमा – यदि उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल या सिविल के आवेदन फॉर्म को भर रहा है तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है तथा उम्मीदवार को 1 जनवरी 2022 तक 18 से 40 वर्ष के बीच का होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा आरक्षित श्रेणियों के सभी उम्मीदवारों को यूपी सरकार के नियमों के अनुसार आयु में कुछ विशेष छूट दी जाती है जो नीचे तालिका में प्रस्तुत है।
सभी वर्ग के उम्मीदवार | UPPCL JE मे विशेष आयु छूट |
उत्तर प्रदेश अधिवास के SC, ST और OBC (NCL) | 5 वर्ष |
कम से कम 5 साल के लिए सशस्त्र बल में रहे सैनिक | पन्द्रह वर्ष |
शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार | पन्द्रह वर्ष |
शिक्षुता अधिनियम, 1961 के तहत शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए | 24 महीना (month) |
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर के एग्जाम के लिए जारी परीक्षा पैटर्न 2022 –
कोई भी उम्मीदवार हो सभी का चयन यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर सीबीटी परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा इसलिए उम्मीदवार को इसके परीक्षा पैटर्न को जानना अत्यधिक जरूरी है तथा जो उम्मीदवार यूपीपीसीएल के मानदंड और पात्रता को पूरा करता हो तो वह उम्मीदवार को इसे जानना चाहिए क्योंकि जब उम्मीदवार परीक्षा देने परीक्षा स्थल में पहुंचेगा तो उसे इसके बारे में संपूर्ण जानकारी पहले से ही रहेगी जिससे उम्मीदवार कोई गलती नहीं करेगा तो चलिए जानते हैं इसके परीक्षा पैटर्न को,,
- यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न के एमसीक्यू आधारित प्रश्नों पर होगी।
- इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 200 होती है जिसके प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाता है जिसका कुल योग अंक 200 का है।
- तथा इस परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर देने पर 1/4 या 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी रहती है।
- इस एग्जाम को पूरा हल करने की समय अवधि 3 घंटे की होती है।
- यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए उम्मीदवार को कम से कम योग्यता अंक 30% की होनी चाहिए।
प्रश्न अंकन –
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर द्वारा जारी प्रश्न पत्र जिसमें कुछ विषयों के पाठ्यक्रम शामिल है जिसका अंकन हमने नीचे तालिका में प्रस्तुत किया है तो चलिए उसे देखते हैं।
S.no | परीक्षा का प्रकार | परीक्षा के विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय अवधि |
1. | कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न | इंजीनियरिंग विषय (डिप्लोमा स्तर) | 150 | 150 | 3 घंटा |
2. | सामान्य जागरूकता/सामान्य ज्ञान | 20 | 20 | ||
3. | विचार/सोचने की क्षमता | 20 | 20 | ||
4. | सामान्य हिंदी | 10 | 10 | ||
कूल | 200 | 200 |
यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर के लिए जारी सिलेबस 2022 –
यह पाठ्यक्रम यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर के परीक्षा पैटर्न पर आधारित है जिसे हमने यूपीपीसीएल जूनियर एग्जाम को पास करने के लिए बनाया है तथा यह सिलेबस सभी उम्मीदवार के लिए सही है क्योंकि हमने पेपर के आधार पर विषय जारी किया है तथा यह सिलेबस सभी उम्मीदवार को एक अच्छी रणनीति तथा अच्छी तैयारी करने में सहायक होगा तो चलिए देखते हैं इसका पाठ्यक्रम.,,
इंजीनियरिंग विषय या तकनीकी ज्ञान का पाठ्यक्रम –
- अंकित संकेत प्रक्रिया
- नियंत्रण प्रणाली
- पावर सिस्टम्स
- विश्लेषणात्मक उपकरण
- संचार इंजीनियरिंग
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
- विद्युत मशीनें
- औद्योगिक इंस्ट्रूमेंट्स
- पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्राइवर
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
- मापन
- इंस्ट्रूमेंटेशन
- ट्रांसड्यूसर
असैनिक अभियंत्रण के लिए पाठ्यक्रम –
- स्टील डिजाइन
- हाइड्रॉलिक्स
- सर्वेक्षण
- निर्माण सामग्री
- लागत, अनुमान और मूल्यांकन
- सोइल मकैनिक
- परिवहन इंजीनियरिंग
- कंक्रीट प्रौद्योगिकी
- आरसीसी डिजाइन
- संरचनात्मक अभियंत्रिकी
- पर्यावरण इंजीनियरिंग
- सिंचाई इंजीनियरिंग
- संरचनाओं का सिद्धांत
इलेक्ट्रॉनिक्स का पाठ्यक्रम –
- सिग्नल, संचार और सिस्टम
- मैकेनिकल मापन, ट्रांसड्यूसर और औद्योगिक इंस्ट्रूमेंटेशन
- सर्किट और मापन प्रणाली की मूल बातें
- एनालॉग इलेक्ट्रॉनिक्स
- नियंत्रण प्रणाली और प्रक्रिया नियंत्रण
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
- ऑप्टिकल इंस्ट्रूमेंटेशन और विश्लेषणात्मक
- इलेक्ट्रॉनिक माप और विद्युत
सामान्य जागरूकता के लिए पाठ्यक्रम –
- भूगोल
- समसामयिकी
- इतिहास
- भारतीय संस्कृति
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारत का सामाजिक आर्थिक विकास
- भारत का आधुनिक इतिहास (1857 से)
- भारतीय राजव्यवस्था
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि
विचार या रिजनिंग का पाठ्यक्रम –
- रिश्ते की अवधारणा
- गैर मौखिक श्रंखला
- अंकगणितीय श्रंखला
- निर्णय लेना
- स्थानिक उन्मुखीकरण
- उपमा
- समस्या को सुलझाना
- स्थानिक दृश्य अवलोकन
- अंकगणित तर्क
- मौखिक और आकृति वर्गीकरण
- कोडिंग और डिकोडिंग
- न्याय शास्त्री तर्क
- वक्त निष्कर्ष
- डायरेक्शन
समान हिंदी का पाठ्यक्रम –
- रिक्त स्थान भरो
- व्याकरण
- पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द
- शब्दावली और वाक्यांश
- समास और समास विग्रह
- संधि और संधि विच्छेद
- आवेदन पत्र से संबंधित ज्ञान
- वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
- शब्द युग्म
- मुहावरे और लोकोक्तियां
- प्रत्यय और उपसर्ग
- तत्सम और तद्भव शब्द
- उपादान
दोस्तों यदि आपको इस पाठ्यक्रम से संबंधित अन्य कोई जानकारी के बारे में जानना है तो आप यूपीपीसीएल जेई की ऑफिशियल वेबसाइट www.upenergy.in में जाकर देख सकते है।
दोस्तों हम आशा करते हैं की हमारे द्वारा प्रस्तुति यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा हो, हमारे द्वारा बताया गया यूपीपीसीएल जेईई का पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, तथा मानदंड और पात्रता को जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा अन्य कोई सिलेबस के बारे में जानने के लिए हमें कमेंट करके बताएं।
धन्यवाद।।।