
RRB NTPC Revised Result : दोस्तों हम सभी उम्मीदवार की जानकारी के लिए बता दें कि जिस भी उम्मीदवार ने Railway Recruitment Board (RRB) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत जारी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दी थी
उस परीक्षा का ntpc Revised Result जारी हो चुका है बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवार के लिए यह अच्छा अवसर है उन्हें जल्द से जल्द जाकर इस रिजल्ट को चेक करना चाहिए
इस रिवाइज्ड रिजल्ट को चेक करने की प्रक्रिया और इससे संबंधित अन्य जानकारी को हम इस लेख में प्रस्तुत करेंगे अतः इस लेख को अंत तक पढ़ें,
Table of Contents
RRB Full Form
RRB का फुल फॉर्म Railway Recruitment Board होता है I
NTPC Full Form
NTPC का फुल फॉर्म Non Technical Popular Category होता है I
RRB NTPC रिवाइज्ड रिजल्ट 2022
हम आपको बता दें कि RRB द्वारा निकाली गई 35000 से अधिक भर्ती के लिए एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार ने आवेदन किया था
जिसके CBT -1 Exam Result की घोषणा 14 जनवरी 2022 को कर दी गई थी जिसमें कई उम्मीदवार ने सफलता हासिल भी की इसी मुद्दे को लेकर देशभर के उम्मीदवारों ने आपत्ति भी जताई थी
जिसके चलते देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे सभी उम्मीदवारों की मांग थी कि सभी पदों के लिए एक व्यवस्थित रोल नंबर घोषित हो इसके बाद परीक्षा ली जाए तब रेल मंत्रालय ने उच्च अधिकारी समिति का गठन किया और उनसे उनकी आपत्तियों 16 फरवरी 2022 तक आमंत्रित किया था
इस अपत्ति की समीक्षा के बाद सीमित railway Recruitment Board NTPC CBT -1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर हर पद के लिए एक निर्धारित कटऑफ को जारी किया जिसके आधार पर शॉर्ट लिस्ट का सुझाव मिला इसी क्रम में रेलवे भारती बोर्ड द्वारा Revised Result 2022 की घोषणा भी कर दी गई है l
RRB (NTPC) Revised result 2022
RRB द्वारा ntpc के तहत विभिन्न पदों की प्रथम चरण की भर्ती निकली हुई थी जिसकी परीक्षा 28 सितंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी
इस परीक्षा में जिस भी उम्मीदवार ने आवेदन करके सम्मिलित हुए हैं तो उनकी जानकारी के लिए हम बता दें की आरआरबी प्रथम चरण परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी हो चुका है
इस बार 20 गुना उम्मीदवार को प्रथम चरण के पास कर द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया है इस रिजल्ट की जानकारी उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://indianrailways.gov.in पर जाकर देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं l
RRB (NTPC) के परिणाम को डाउनलोड करने की प्रक्रिया 2022
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को आरआरबी की ऑफिशियल https://indianrailways.gov.in पर जाना होगा I
- जिस पर जाने के बाद उम्मीदवार को रिजल्ट टैब क्लिक करके उसे ओपन करना होगा I
- ओपन करने के बाद पूछी गई जानकारी जिसमें पंजीकरण पता और दिनांक सब कुछ सही सही भरना होगा l
- इसके बाद इसे अपलोड कर दें l
- अब एक न्यू टैब खुलेगा जिस पर उम्मीदवार अपना रिवाइज्ड रिजल्ट देख सकते हैं l
- और इस परीक्षा को जिस उम्मीदवार ने भी पास कर लिया है वह इस रिजल्ट को निकलवा ले जिससे उन्हें द्वितीय चरण की परीक्षा देने में आसानी होगी।
; सभी पास किए हुए उम्मीदवारों को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं ;