Reet Syllabus 2022 : नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से Rajasthan REET के बारे में जानेंगे जो भी उम्मीदवार Level 3 शिक्षक बनने की तैयारी करना चाहते हैं या इस Level 3 Teacher के लिए जारी REET भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वह इस लेख को जरूर पढ़ें यह लेख उन सभी उम्मीदवारों के लिए लाभदायक होगा,
तथा दोस्तों हम इस लेख में Rajasthan REET Vaceny के लिए जारी Level l और Level ll परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को कुछ मानदंडों से होकर गुजरना पड़ता है
उस मानदंड की संपूर्ण जानकारी तथा इस परीक्षा के लिए जारी Reet Exam Pattern और और Previous year paper पर आधारित Syllabus के बारे में जानेंगे अतः हम उन सभी उम्मीदवारों से आग्रह करते हैं जो इस भर्ती की तैयारी करना चाहते हैं वह इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को,,,
Table of Contents
Rajasthan REET Full Form
Rajasthan reet का फुल फॉर्म हिंदी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा होता है और इसे अंग्रेजी में Rajasthan eligibility examination for teacher होता है
Rajasthan reet क्या है
राजस्थान REET से आशय कैसी परीक्षा से है जो की Reet Level 3 Teacher के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली एक पात्रता परीक्षा है इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा किया जाता है।
तथा इस परीक्षा को दो स्तरों में करवाया जाता है जिसमें Level l और Level ll शामिल है, –
- स्तर l को कक्षा पहली से 5वी तक के अध्यापकों के लिए जारी किया गया है।
- स्तर ll को कक्षा 6वीं से 8वीं तक के अध्यापकों के लिए जारी किया गया है।
Rajasthan Reet Exam 2022 के लिए जारी मानदंड और पात्रता
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा जारी मानदंडों और पात्रतो से होकर गुजरना होगा यदि उम्मीदवार इस को पूरा नहीं करते हैं तो वह इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते, तो चलिए दोस्तों जानते हैं इसके मानदंड और पात्रता को,,
शैक्षणिक योग्यता –
स्तर I – (कक्षा पहली से लेकर 5वी तक के लिए)
- उम्मीदवार के पास कक्षा 12वीं के मार्कशीट पर कम से कम 50% अंक होने चाहिए इसके साथ-साथ D.EL.ED के 2 वर्ष के डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना चाहिए । या
- उम्मीदवार के पास कक्षा 12वीं की मार्कशीट पर कम से कम 50% अंक होने चाहिए तथा इसके साथ साथ डी.एल.एड. में 4 साल के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना ही चाहिए। या
- उम्मीदवार के पास कक्षा 12वीं की मार्कशीट में कम से कम 50% अंक होने के साथ-साथ विशेष शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उतरी होना चाहिए। या
स्तर ll – (कक्षा 6वी से लेकर 8वीं तक के लिए)
- उम्मीदवार को किसी भी संस्था से स्नातक होना चाहिए इसके साथ प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए। या
- उम्मीदवार को किसी भी संस्था से 50% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए तथा 1 वर्ष b.ed और 2 वर्ष b.Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए। या
- उम्मीदवार को किसी भी संस्था से 50% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए, साथ ही 4 वर्ष का बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना चाहिए। या
- उम्मीदवार को किसी भी संस्था से 50% अंकों के साथ विशेष शिक्षा में 1 वर्ष का b.Ed में उत्तीर्ण होना चाहिए।
राष्ट्रीयता –
- उम्मीदवार को भारत का निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास राजस्थान का अधिवेशन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा –
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- इसके भर्ती में विभिन्न पदों में सरकारी नियमों और अधिसूचना के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- कक्षा दसवीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- उम्मीदवार का आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी,
- राजस्थान का अधिवास प्रमाण पत्र
- सक्रिय फोन नंबर
- सक्रिय ईमेल आईडी
Rajasthan Reet Exam Pattern 2022
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर दिया है और अब इस भर्ती के लिए तैयारी करना चाहता है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि आपको सर्वप्रथम इसके परीक्षा पैटर्न को जान लेना चाहिए इस परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही राजस्थान REET भर्ती की परीक्षा ली जाती है यह परीक्षा पैटर्न सभी उम्मीदवारों के लिए लाभदायक होगा तो चलिए दोस्तों जानते हैं इसके परीक्षा पैटर्न को,
दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता है कि राजस्थान REET की परीक्षा दोस्तों में ली जाती है जिसमें स्तर I और स्तर II शामिल है।
स्तर I (जो कक्षा पहली से पांचवी तक) ,
- स्तर I की परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन मोड रहेगा।
- इस परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150 होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के होंगे जिसका कुल योग अंक 150 होगा।
- प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में दिया प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नों को हल करने की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होती है।
- इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
स्तर l के लिए जारी विषय सूची अंकन –
विषय सूची | प्रश्नों की कुल संख्या | अंको की संख्या | परीक्षा की समय अवधि |
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र | 30 | 30 | 150 मिनट |
गणित | 30 | 30 | |
भाषा-1 | 30 | 30 | |
भाषा-2 | 30 | 30 | |
पर्यावरण विज्ञान | 30 | 30 | |
संपूर्ण योग | 150 | 150 |
स्तर ll (जो कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिए)
- इस परीक्षा का भी माध्यम ऑफलाइन ही रहेगा।
- इस परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150 रहती है जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है जिसका कुल योग अंक 150 अंक का होगा और प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाता है।
- इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होती है।
- इस परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होता है।
स्तर ll के लिए जारी विषय सूची अंकन –
विषय सूची, | प्रश्नों की कुल संख्या, | अंको की संख्या, | परीक्षा की समय अवधि |
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र | 30 | 30 | 150 मिनट |
भाषा I (हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, गुजराती, पंजाबी और उर्दू) | 30 | 30 | |
भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी और सिंधी) | 30 | 30 | |
गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान | 60 | 60 | |
संपूर्ण योग | 150 | 150 |
Rajasthan Reet Syllabus 2022
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं तथा इसके परीक्षा पैटर्न को भी जान चुके हैं तो अब उन्हें इस भर्ती के लिए जारी किया गया सिलेबस जिसे हमने पिछले परीक्षा पेपर और परीक्षा पैटर्न के आधार पर बनाया है उसे जरूर पढ़ना और जानना चाहिए तथा इस पाठ्यक्रम की सहायता से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए एक अच्छी रणनीति बनाकर इसके परीक्षा को पास कर सकता है तो चलिए दोस्तों जानते हैं इसके परीक्षा सिलेबस को,
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के लिए जारी पाठ्यक्रम –
- बाल विकास से आशय
- सीखने की कठिनाइयां
- व्यक्तिगत मतभेद
- सीखने का अर्थ और अवधारणा तथा इसकी प्रक्रिया
- बच्चे कैसे सीखते हैं और सोचते हैं।
- आकलन का अर्थ इसका उद्देश्य
- पर्यावरण की भूमिका और अनुवांशिकता
- कार्रवाई पर शोध
- सीखने का सिद्धांत और इसके निहितार्थ
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
- सीखने को प्रभावित करने वाले कारक
- विविध शिक्षार्थियों को समझना
- सीखने सिखाने की प्रक्रिया
- सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
पर्यावरण अध्ययन के लिए जारी पाठ्यक्रम –
- हमारी संस्कृति और सभ्यता
- जीवित प्राणियों की जानकारी
- विचार और विमर्श
- अवधारणा को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
- पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा तथा इसके सिद्धांत
- शिक्षण की समस्या
- व्यक्तिगत स्वच्छता
- आवास और कपड़े
- गतिविधियां
- सहायक सामग्री या शिक्षण सामग्री
- परिवार
- पर्यावरण अध्ययन की अवधारणा और कार्यक्षेत्र
- विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा तथा संबंध
- संचार और परिवहन
- सतत मूल्यांकन और व्यापक
- पर्यावरण अध्ययन का महत्व और एकीकृत
- प्रयोग या व्यवहारिक कार्य
- पदार्थ और ऊर्जा
- सार्वजनिक स्थान और संस्था
गणित और विज्ञान के लिए जारी पाठ्यक्रम –
- प्रतिशत
- लिविंग बीइंग्स
- मानव शरीर और स्वास्थ्य
- बीजीय व्यंजक
- ध्वनि और प्रकाश
- रसायनिक पदार्थ और इनकी प्रकृति
- समीकरण को हल करना
- आयतन और सतह क्षेत्र
- आंकड़े
- अनुपात और समानुपात
- सूक्ष्मा जीव
- रेखाएं और कोण
- ग्राफ
- समतल आकृतियों का क्षेत्रफल
- ब्याज या इंटरेस्ट
- समतल आंकड़े
- गति और बल
- सौर प्रणाली
- फैक्टर या कारक
- पशु प्रजनन या किशोरावस्था
- सूचकांक
सामाजिक अध्ययन के लिए जारी पाठ्यक्रम –
- मौर्य और गुप्त साम्राज्य और उत्तर गुप्त काल की जानकारी
- शैक्षणिक मुद्दे – l
- शैक्षणिक मुद्दे – ll
- पृथ्वी के प्रमुख घटक
- भारत का भूगोल और संसाधन
- मध्यकालीन और आधुनिक काल भारत का
- विकास और संसाधन
- राजस्थान का संसाधन और भूगोल
- भारत का लोकतंत्र और संविधान
- भारतीय सभ्यता, समाज और संस्कृति
अंग्रेजी के लिए जारी पाठ्यक्रम (स्तर l के लिए ) –
- Framing questions
- Development of launguage
- Skill , teaching, learning materials
- Unseen prose passages
- Continuous evaluation and comprehensive
- Teaching learning materials
अंग्रेजी के लिए जारी पाठ्यक्रम (स्तर ll के लिए ) –
- Unseen poem
- Basic knowledge of English
- Sounds and their phonetic transcription
- Modal auxiliaries, verb and idioms, phrasal
- Literary terms
- Principles of the teaching English
- Communication approach to English language teaching
- Challenges of teaching
दोस्तों हमारे द्वारा प्रस्तुत यह पाठ्यक्रम में यदि आपको किसी अन्य जानकारी के बारे में जानना है तो आप राजस्थान www.rajeduboard.rajasthan.gov.in मे जाकर देख सकते हैं।
हम सभी उम्मीदवारों और अभ्यार्थियों से आशा करते हैं कि यह लेख उन सभी के लिए लाभदायक रहा होगा जिन्हें इस शिक्षक की भर्ती के लिए आवेदन करना है तथा हम आप सभी उम्मीदवारों से अनुरोध करते हैं कि यह लेख अपने अन्य सभी दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं जिससे उन्हें भी इसकी संपूर्ण जानकारी मिल सके, और ऐसे ही कोई पाठ्यक्रम के बारे में जानने के लिए आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
इन्हे भी पढ़ें>>
Rajasthan Ptet 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी
Rajasthan Ptet Syllabus [Updated] 2022 In Hindi
धन्यवाद।।।
FAQ –
प्रश्न ; क्या राजस्थान REET के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
उत्तर ; कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है I
प्रश्न ; क्या राजस्थान REET के दोनों स्तर के पेपरों के बीच कितने दिनों का अंतर रहेगा ?
उत्तर ; हां, दोनों स्तरों के पेपर के बीच कुछ दिनों का अंतर रहेगा l
प्रश्न ; दोनों पेपरों को ऑफलाइन या ऑनलाइन लिया जाएगा ?
उत्तर ; दोनों पेपरों को अलग-अलग ऑफलाइन माध्यम से लिया जाएगा।
प्रश्न ; उम्मीदवार इस भर्ती के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ?
उत्तर ; उम्मीदवार इस भर्ती के लिए राजस्थान REET की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in में जाकर इसका आवेदन कर सकते हैं।
1 thought on “Reet Syllabus 2022 [ Updated Syllabus ] In Hindi”