ECMS एक Custom made program है जो कि माता-पिता को एक सुरक्षित भुगतान चैनल के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने की अनुमति देता है इसके साथ साथ माता पिता अपने बच्चों का प्रदर्शन और शिक्षक अपने छात्रों की प्रगति पर नजर रख सकते हैं इसके साथ साथ जब चाहे तब डिजिटल संपर्क में शामिल हो सकते हैं।
आज हम इस लेख के माध्यम से Ecms parents login से संबंधित संपूर्ण जानकारी को इस लेख में जानेंगे जैसे कि ईसीएमएस की विशेषता पैरंट्स लॉगइन महत्वपूर्ण लिंक फीस का प्रबंधन स्टाफ सदस्यों के रूप में लॉग इन जैसे अन्य जानकारी को इस लेख में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को,
Table of Contents
STS E – WALLET DON BOSCO
वदुथला मैं डॉन बॉस्को स्कूल ने सभी पेरेंट्स या अभिभावकों को बेहद ढंग से जोड़ने के लिए एक डिजिटल पोर्टल लॉगइन सिस्टम की शुरुआत की है जिसका नाम ECMs पोर्टल है वास्तव में इस पोर्टल की सहायता से कोविड-19 महामारी की उपस्थिति का शिक्षकों पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा।
डॉन बॉस्को विश्वविद्यालय पूरे विश्व में 527 की संख्या में है जिसमें कुल 2 विश्वविद्यालय भारत में स्थित है।
Don Bosco संस्था डॉन बॉस्को के सेल्सियस द्वारा संचालित किया जाता है और इसे 132 देशों में 5 महाद्वीपों में वितरित किया जाता है डॉन बॉस्को 24:00 सौ कॉलेज में नामांकित है उसके साथ साथ 12 लाख बच्चों का घर है।
ECMs पोर्टल की विशेषताएं
ECMs पोर्टल की निम्नलिखित विशेषताएं हैं जिसे हम नीचे प्रस्तुत किया है –
- विश्वविद्यालय में होने वाली सभी क्रियाओं को ईसीएमएस पोर्टल द्वारा कहीं से भी किसी भी समय नियंत्रित किया जा सकता है।
- यह एक व्यापक समाधान है जो अन्य चीजों के अलावा प्रवेश छात्र ट्रेनिंग और दैनिक उपस्थिति को संभालता है।
- Ecms पोर्टल प्रणाली माता-पिता ओं के लिए एक वरदान सा है क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चे को पारदर्शी देखना चाहता है ठीक उसी प्रकार माता-पिता के लिए शैक्षिक प्रगति को भी पारदर्शी बनाया गया है।
- इस सीएमएस पोर्टल पर दैनिक कार्य जैसे कि विद्यार्थियों माता-पिता प्रशिक्षकों और इसी तरह ईसीएमएस में दर्ज किया जाता है।
- Ecms माता पिता को प्रशिक्षकों से प्रशासन या बच्चों के विकास के लिए यदि हितग्राही से बात करना चाहते हैं तो उसके लिए सर्वप्रथम उन्हें पंजीकरण करना होगा और फिर डॉन बॉस्को वादुथला वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
डॉन बॉस्को स्कूल वादुथला के लिए Ecms login
यदि आप को डॉन बॉस्को स्कूल वदूठाला के लिए ईसीएमएस लॉगइन करना है तो हम अगर प्रस्तुत इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें जो कि नीचे प्रस्तुत है,
- सर्वप्रथम आपको डॉन बॉस्को वादुथला की अधिकारिक वेबसाइट https://donboscovaduthala.in/ पर जाना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा ।
- इस पेज पर आपको पैरंट लॉगइन लिखा हुआ दिखाई देगा उस विकल्प का चयन करना होगा।
- क्लिक करने के बाद माता-पिता को एक उपयोगकर्ता नाम पासवर्ड और कैप्चर कोड की पुष्टि करनी होगी इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार अभिभावक सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे।
- यदि अभिभावक एक बार लॉगिन कर लेते हैं तो संबंधित वेब पेज पर दी गई क्षमताओं का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगे।
Ecms अभिभावक लॉगइन पासवर्ड रिसेट करें
यदि आप ने इस पोर्टल पर लॉगिन रजिस्टर कीया था लेकिन किसी कारण बस आप इसका पासवर्ड भूल गय है या भूल जाते है, तो हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई इस पासवर्ड रीसेट प्रकिया को ध्यान पूर्वक पढ़े जिसकी सहायता से आप आसानी से पासवर्ड बाना पाएंगे तो चलिए जानते है अभिभावक लॉगइन पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया को,
- सर्वप्रथम आपको डॉन बॉस्को एसएससी वादुथला वेब पोर्टल https://donboscovaduthala.in/ पर जाना होगा।
- पोर्टल खुलते ही आपके सामने एक होमपेज फुल कर आएगा जिसमें आपको पासवर्ड रिसेट का ऑप्शन देगा।
- अब आपको पासवर्ड भूल गए के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलकर आएगा।
- अब आपको पंजीकृत सेल फोन नंबर या प्रवेश संख्या और छात्र का नाम बड़े बड़े अक्षरों में दर्ज करना होगा।
- अब आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से एक कक्षा को चुनना होगा अब जानकारी दर्ज करने के बाद रिसेट पासवर्ड विकल्प को चुने और उस पर क्लिक कर दें, जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
- अब अभिभावकों के लिए रिसेट पासवर्ड पर जी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा जिसमें माता-पिता एक नया पासवर्ड बना सकते हैं।
- इसमें माता-पिता अपना मनचाहे पासवर्ड डाल सकते हैं पासवर्ड दर्ज करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर दें।
- इस प्रकार आप पासवर्ड आसान तरीके से रिसेट कर पाएंगे।
डॉन बॉस्को हाउस उत्पत्ति
ऐसा कहा जाता है कि डॉन बॉस्को का निवास चार प्रमुख पहलू पर हावी है जो कुछ इस प्रकार है।
- यह एक शिक्षण संस्था है जोकि वादुथला में स्थित है।
- यहा एक सुरक्षित वातावरण है।
- इसके साथ-साथ यहां एक बड़ा खेल का मैदान भी है जहां लोग मिलनसार और आराम से आराम करते हैं।
- और इसके साथ-साथ यहां एक पूजा का स्थान भी है जहां लोगों को अपने जीवन में उद्देश्य मिल सकता है और लोग यहां अपने मन की शांति प्राप्त कर सकते हैं।
ECMs पोर्टल पर स्टाफ के सदस्य के रूप में लॉग इन
यदि आप इस के स्टाफ हैं और इसमें वर्क कर रहे हैं और आप लॉग इन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा प्रस्तुत प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा लोगिन करने की प्रक्रिया हमें नीचे प्रस्तुत की हुई है,
- स्टाफ लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम आपको ECMs पोर्टल की वेबसाइट https://donboscovaduthala.in/ में जाना होगा।
- वेबसाइट में पहुंचते ही आपके सामने एक होमस्क्रीन खोल कर आएगी।
- उस होम स्क्रीन पर आपको स्टाफ लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपसे वीडियो कर्ता का नाम पूछेगा उसे दर्ज कर दें।
- अब आपसे लॉगइन पासवर्ड की मांग की जाएगी जिसे आप दर्ज कर सकते हैं।
- दर्ज करने के बाद नीचे उपस्थित कैप्चर कोड को भी दर्ज कर दें।
- सब कुछ करने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप इस पेज में लॉगिन कर पाएंगे।
डॉन बॉस्को शैक्षिक परिसर प्रबंधन प्रणाली की विशेषताएं
शैक्षिक परिसर प्रबंधन प्रणाली की कई सारी विशेषताएं हैं जिसे हमने नीचे क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया हुआ है जो कुछ निम्नलिखित है,
प्रवेश प्रबंधन ;
प्रवेश प्रबंधन आवेदन करने वाले बच्चों को चुनना और शॉर्टलिस्ट करने तक हर चीजों में अपनी सहायता प्रदान करता है इसके साथ-साथ शॉर्टलिस्ट हुए छात्रों की जानकारी और अन्य चीजों के साथ प्रवेश लागत के भुगतान का प्रबंधन भी करता है।
E wallet ;
यह सेवा कैशलेस बनाने के लिए शुरू की गई है अर्थात यह बायोमेट्रिक सुरक्षित आईडी कार्ड पर आधारित है जिसका उपयोग स्कूल खुदरा विक्रेताओं और स्कूल साइड के अंदर कैंटीन से खरीददारी करने के लिए किया जाता है।
बायोमेट्रिक सत्यापन का उपयोग करना लेनदेन को पूरा करने के लिए यह सुरक्षित तरीका है तथा इसमें सभी भुगतान सूचनाएं माता-पिता को व्यवस्थित तरीके से भेजी जाती हैं और वे मोबाइल ऐप का उपयोग करके पिछले लेनदेन की समीक्षा करने में सक्षम होंगे और इसका भरपाई भी कर सकते हैं।
छात्रों पर नजर रखने के लिए प्रणाली
छात्रों के ऊपर निगरानी भी बनाई गई है तथा बच्चों की कार रिपोर्ट के सांसद उनकी समग्र शैक्षणिक सफलता के बारे में भी जानकारी उनके माता-पिता तक पहुंचाई जाती है।
इसमें आप यह तक देख पाएंगे कि आपका बच्चा बस में चढ़ा या उतर गया साथ ही पीना और ड्राइवर के लिए बस कितनी दूर जाती है यह सुविधा भी इसमें उपलब्ध है।
उपस्थिति स्वता ली जाती है
यह पोर्टल उन छात्रों सदस्यों की सूची प्रदर्शित करता है जिन्होंने एक कक्षा के लिए साइन अप किया है इसके साथ साथ इस पोर्टल की सहायता से छात्र अपनी उपस्थिति स्वयं भी देख सकते हैं और उनके माता-पिता भी छात्रों की उपस्थिति आराम से देख सकते हैं।
यह प्रत्येक छात्रों के नाम के आगे टिक लगाकर प्रत्येक छात्रों की उपस्थिति और अंकों पर भी नजर रखता है।
इंटरनेट पर फीस का भुगतान
यदि माता-पिता भुगतान करना चाहते हैं तो वह नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का उपयोग करके साइड या मोबाइल ऐप के माध्यम से बच्चों की फीस का भुगतान कर सकते हैं।
संचार प्रणाली
संचार प्रणाली में आप सीधे प्रोफेसर से बात कर सकते हैं सीधे प्रोफेसर से संपर्क कर सकते हैं आप नवीनतम घोषणाओं और अन्य सूचनाओं के बारे में स्कूल से अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ-साथ माता पिता छात्रों के शिक्षक से भी बात कर सकते हैं।
फीस का प्रबंधन
इस प्रबंधन में आपकी लंबी शुल्क तथा पूर्व शुल्क भुगतान डाटा सभी चीज उपलब्ध रहता है यह एक सॉफ्टवेयर का टुकड़ा है तथा यह माता-पिता और कर्मचारियों दोनों को छात्र शुल्क डाटा देखने की अनुमति देता है।
ECMs parents app download process
यदि आप को ECMs parents app download करना है तो उसके डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हमने नीचे क्रमबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया है तो चलिए जानते हैं कि ECMs पेरेंट्स ऐप डाउनलोड प्रक्रिया को,
- इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर https://play.google.com/store/apps जाना होगा।
- प्ले स्टोर में जाने के बाद ऊपर आपको सर्च बाहर का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका कीबोर्ड ओपन हो।
- कीबोर्ड की सहायता से आपको ECMs parents app लिखकर डालना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एप्लीकेशन दिखाई देगी।
- उस एप्लीकेशन में डाउनलोड का आइकॉन दिखाई देगा।
- उस आइकॉन में क्लिक करें और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड होते ही इंस्टॉल का ऑप्शन देगा उसे भी क्लिक कर दे।
- Install होने के बाद यह एप्लीकेशन आपको अपने फोन के होम स्क्रीन में दिखाई देगी वहां से आप इसे ओपन करके लॉगिन कर सकते हैं।
ECMs parents login important links –
S.N | विवरण | महत्वपूर्ण लिंक |
1 | डॉन बॉस्को स्कूल वादुथला के लिए ईसीएमएस लॉगइन लिंक | https://donboscovaduthala.in/parent/login/index.php |
2 | अभिभावक लॉगइन पासवर्ड रिसेट के लिए लिंक | https://donboscovaduthala.in/parent/login/index.php |
3 | स्टाफ के सदस्य के रूप में लॉग इन लिंक | https://donboscovaduthala.in/parent/login/index.php |
4 | ECMs parents app download link | https://play.google.com/store/apps |
5 | Official website | https://donboscovaduthala.in/parent/login/index.php |
ECMs parents login helpline number –
यदि आपको इस पोर्टल में किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट मैं मैसेज करके कांटेक्ट कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रस्तुत ECMs parents login के ऊपर यह लेख पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा तथा इस लेख से संबंधित अन्य जानकारी को जानने के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQs :-
प्रश्न ; मैं इस पोर्टल में अभिभावक के रूप में किस प्रकार लॉगिन कर सकता हूं ?
उत्तर ; यदि आप इस पोर्टल में लॉगइन करना चाहते हैं तो सर बता मैं आपको उसके आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना होगा और आईडी पासवर्ड की सहायता से आप लॉग इन कर सकेंगे।
प्रश्न ; स्वीकृत कर्मचारी होने का क्या अर्थ है ?
उत्तर ; स्वीकृत कर्मचारी होने का अर्थ एक कार्यकर्ता से है जैसे कि emc ,
प्रश्न ; Ecms लॉगइन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर ; https://donboscovaduthala.in/
प्रश्न ; क्या ऐसा हो सकता है कि बच्चों की देखभाल करने के लिए माता-पिता ही अधिकृत कर्मचारी हो?
उत्तर ; नहीं, केवल अपने बच्चों को निर्धारित तीनों के उपस्थित होने के लिए या तो माता-पिता या देखभाल करने के लिए एक स्वीकृत कर करता होना चाहिए।