Skip to content
Nextstudy
  • HOME
  • STUDY MATERIALS
  • BUSINESS/FINANCE
  • LETEST GOVT JOBS
  • SYLLABUS
  • RESULT
  • NOTIFICATIONS
  • DAILY QUIZ
e krishi yantra

e krishi yantra Yojana | ई कृषि यंत्र योजना क्या है इसका लाभ कैसे ले

June 6, 2022June 1, 2022 by [email protected]

हम सभी किसान भाई-बहनों को यह बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा e krishi yantra Yojana को लागू किया गया है। 

इस योजना के तहत सरकार किसान को कृषि संबंधित यंत्र अथवा उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार किसानों को 30% से 50% की सब्सिडी उपलब्ध कराएगी, इस योजना के तहत उन सभी गरीब किसानों को लाभ मिलेगा जो किसानी के लिए आवश्यक उपकरण को खरीदने में असमर्थ रहते हैं।

इस योजना से मध्य प्रदेश राज्य के गरीब किसानों की अर्थव्यवस्था बेहतर बनेगी जिससे प्रदेश के गरीब किसानो को खेती करने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी,e krishi yantra योजना के तहत गरीब किसान खेती करके अपनी फसल को सही दाम में बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।

Table of Contents

  • e krishi yantra Yojana 
  • e krishi yantra योजना के लिए अवलोकन सारणी 
  • e krishi yantra Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
  • ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन कैसे करें ?
  • ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?
  • ई कृषि यंत्र मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें ?
  • ई कृषि यंत्र योजना का लाभ 
  • खेती के यंत्र krishi yantra 
  • ई कृषि यंत्र योजना का हेल्पलाइन नंबर 
  • ई कृषि यंत्र योजना की महत्वपूर्ण लिंक –
  • FAQS –

e krishi yantra Yojana 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी ई कृषि यंत्र योजना में आवेदक को लगभग ₹40 हजार से ₹60 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी 

इस योजना के तहत राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा और गरीब किसानों को खेती करने में किसी प्रकार की कोई समस्या का नहीं आएगी, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को डीलर का चयन करने के बाद दोबारा डीलर को बदला नहीं जा सकता है।

योजना के तहत डीलर को किसान द्वारा यंत्र अथवा उपकरण की राशि का भुगतान नगद नहीं किया जाएगा, बल्कि राशि का भुगतान बैंक ड्राफ्ट, चेक ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा ।

इस आर्टिकल में आपको ई कृषि यंत्र योजना संबंधित सभी जानकारी प्राप्त होगी जैसे कि ई कृषि यंत्र में आवेदन कैसे करें, ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें,  इस योजना के लाभ क्या है। 

आदि इस योजना से संबंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी, अतः आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

इन्हे भी पढ़ें>>

उत्तर प्रदेश में इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जानिए कैसे

e krishi yantra योजना के लिए अवलोकन सारणी 

S.N.      विषय सूची                विवरण 
1योजना का नाम ई कृषि यंत्र योजना 
2किसके द्वारा जारी की गईमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 
3राज्य का नाम मध्य प्रदेश
4उद्देश्यमध्यप्रदेश राज्य के किसान को सहायता प्रदान करना
5लाभार्थी राज्य के किसान 
6आवेदन का प्रकारऑनलाइन
7अधिकारी वेबसाइटhttps://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx 

e krishi yantra Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

मध्यप्रदेश किसानों को सरकार द्वारा जारी ई कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सरकार के कुछ आवश्यक मानदंड और पाठक को पूरा करना आवश्यक है,

इन मानदंडों और पात्रता को पूरा करने के बाद ही किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं, तो चलिए जानते है सरकार द्वारा जारी मानदंड और पात्रता को 

ई कृषि यंत्र योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता 

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी ई कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने आवेदक से कोई खास शैक्षणिक योग्यता की मांग नहीं की है ।

ई कृषि यंत्र योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ किसान ट्रैक्टर और पावर लीटर में किसी एक के लिए ही अनजान राशि प्राप्त कर सकता है। 
  • इस योजना के लाभ के लिए वही किसान पात्र होगा जिसने 7 वर्षों में ट्रैक्टर पावर लीटर के लिए किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया हो ।
  • इस योजना का लाभ केवल वही किसान प्राप्त कर सकते हैं जिनके पास खेती के लिए स्वयं की भूमि हो ।

ई कृषि यंत्र योजना के लिए राष्ट्रीयता 

  • ई कृषि यंत्र योजना का लाभ केवल वही किसान ले सकता है जो भारत का मूल निवासी हो अर्थात भारतीय हो ।

ई कृषि यंत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता 
  • B 1 की प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन कैसे करें ?

ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करके ही कृषि यंत्र योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं :-

  • ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा ।
e krishi yantra Yojana
e krishi yantra
  • उस पेज पर आप कृषि यंत्र के लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालन के विकल्प में जाकर आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद पुनः आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा ।
  • फिर उस पेज पर आप without biometric विकल्प पर क्लिक करें ।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा ।
e कृषि यंत्र अनुदान
  • इस फॉर्म पर आप पूछी गई सारी जानकारी को भरे ।
  • जानकारी को भरने के बाद आप capture finger के विकल्प पर क्लिक करें ।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके द्वारा ई कृषि यंत्र योजना के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कर दिया जाएगा ।
  • ई कृषि यंत्र योजना में सफल पंजीकरण करने के बाद आवेदक को एप्लीकेशन नंबर उपलब्ध होगा, उस एप्लीकेशन नम्बर को आवेदक सुरक्षित तरीके से संभाल कर रख ले ।
  • इस प्रकार आवेदक का आवेदन पूर्ण हो जाएगा ।

और ज्यादा विस्तृत रूप से समझने के लिए आप ये वीडियो भी देख सकते है

ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

  • ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन की स्थिति देखने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • वेबसाइट पर जाती आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा ।
  • उस पेज पर आप आवेदन पर एक विकल्प पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते ही पुनः आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा ।
  • उस पेज पर आप आवेदन की वर्तमान स्थिति के विकल्प पर क्लिक करे।
  • उस विकल्प पर क्लिक के बाद फिर से आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा ।
  • आप उस पेज पर आवेदन नंबर अथवा आधार कार्ड नंबर को दर्ज कर खोजें विकल्प पर क्लिक करे ।
  • फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।

ई कृषि यंत्र मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करके आप ई  कृषि यंत्र मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते :-

  • मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आप सर्वप्रथम एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर ऐप पर जाए ।
  • उसके बाद आप सर्च के विकल्प पर ई कृषि यंत्र टाइप कर सर्च करे ।
  • सर्च करने पर आपके सामने ई कृषि यंत्र ऐप आएगा ।
  • ऐप आने के बाद आप वहां पर डाउनलोड की विकल्प पर क्लिक करें ।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपका ई कृषि यंत्र ऐप डाउनलोड हो जाएगा ।

ई कृषि यंत्र योजना का लाभ 

  • ई कृषि यन्त्र योजना से किसान 40 से ₹60हजार तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं ।
  • इस योजना से मिलने वाले सब्सिडी से किसान यंत्र खरीद कर अपने समय की बचत कर सकते हैं ।
  • इस योजना के द्वारा महिला किसानों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना में सब्सिडी के लिए दी जाने वाली राशि को आवेदक के बैंक खाते में दिया जाएगा ।
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश राज्य के सभी पात्र किसानों को दिया जाएगा ।
  • इस योजना के द्वारा किसान को खेती करने में बहुत सुविधा प्राप्त होगी।

खेती के यंत्र krishi yantra 

e krishi yantra upkaran
e krishi yantra
  • पैड़ी ट्रांसप्लांटर
  • हैप्पी सीडर
  • श्रेडर
  • पावर वीडर
  • पावर हीरो
  • मल्टी क्रॉप प्लांट्स
  • ट्रैक्टर माउंटेड ऑपरेटर
  • रीपर कम बाइंडर
  • स्वचालित रीपर
  • लेज़र लैंड लेवलर
  • रिजड बेड प्लांटर
  • रोटावेटर पावर टिलर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेसर एक्सियल फ्लो पैड़ी थ्रेशर
  • सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल ।

ई कृषि यंत्र योजना का हेल्पलाइन नंबर 

  • ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी प्रकार की समस्या आ रही है या फिर अभी तक ई कृषि यंत्र योजना संबंधित कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह इस नंबर पर संपर्क करके अपने सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकता है :-

हेल्पलाइन नंबर – 07554935001

ई कृषि यंत्र योजना की महत्वपूर्ण लिंक –

S.N.      विषय सूची                विवरण 
1अधिकारिक वेबसाइटhttps://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx
2आवेदन की स्थिति चेकhttps://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx 
3वेबसाइट www.nextstudy.in 

e krishi yantra योजना के बारे में जानने वाले सभी आदेश को से हम आशा करते हैं कि आप को इस योजना से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हुई होगी, आपको हमारा यह कैसा लगा हमें कमेंट में अवश्य बताएं और यदि आपको इस योजना से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx  पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

इन्हें भी पढ़ें>>

  • प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना क्या है, तथा आवेदन कैसे करें
  • यूपी वृद्धा पेंशन 2022 [ऑनलाइन आवेदन] | Up vridha pension list
  • मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना क्या है तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
  • [Online Apply] Ews सर्टिफिकेट कैसे बनवाए | Ews online bihar

FAQS –

प्रश्न –  ई कृषि यंत्र योजना में कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?

उत्तर – इस योजना में मध्यप्रदेश का किसान जो इस योजना के पात्र है,आवेदन कर सकते है ।

प्रश्न – ई कृषि यंत्र योजना में आवेदन करने की वेबसाइट कौन सी है ?

उत्तर – इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx है ।

प्रश्न – ई कृषि यंत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

उत्तर – ऊपर हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल में आप आवश्यक दस्तावेजों को देख सकते हैं ।

प्रश्न – क्या इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कोई शैक्षणिक योग्यता की मांग की गई  है ?

उत्तर –  नहीं सरकार द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता की मांग नहीं की गई है ।

Categories NOTIFICATIONS Tags e krishi yantra, e krishi yantra login, e krishi yantra lottery 2022, E Krishi Yantra mp, ई कृषि यंत्र अनुदान 2022 MP
Post navigation
उत्तर प्रदेश में इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जानिए कैसे | Up Free Laptop yojana
[ऑनलाइन आवेदन] बेरोजगारी भत्ता बिहार, मिलेगा 1000 प्रति महिना | Berojgari Bhatta bihar

3 thoughts on “e krishi yantra Yojana | ई कृषि यंत्र योजना क्या है इसका लाभ कैसे ले”

  1. Pingback: फसल बीमा योजना बिहार, 7500 रूपया- 10000 तक अनुदान राशि मिलेगी, ऐसे करें आवेदन | Fasal Bima Yojana Bihar
  2. Pingback: ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाए और इसके फायदे | E Shram Card Benefits In Hindi
  3. Pingback: [ऑनलाइन आवेदन ] एमपी समग्र आईडी कैसे बनाएं | Samagra Id Portal Mp Online

Leave a Comment Cancel reply

close button
  • MPIGR Login Process @mpigrs gov in login [Registration & Stamps Dept]
  • eHRMS Up Manav Sampada Portal, Registration, ehrms nic in up login
  • TN EMIS School Portal tnschools.gov.in | EMIS LOGIN Process, TN EMIS Application
  • miflow | miflow login process, Miflow MERC PORTAL services
  • Jio Rockers Website | Tamil, Telugu, 1080p, 720p, 480p, and 300MB Movies
  • BUSINESS/FINANCE
  • DAILY QUIZ
  • LETEST GOVT JOBS
  • NOTIFICATIONS
  • RESULT
  • STUDY MATERIALS
  • SYLLABUS
  • About Us
  • Contact Us
  • nextstudy
  • Privacy Policy
  • Terms And Conditions
© 2022 Nextstudy • Built with GeneratePress