
Demat Account Meaning In Hindi :
दोस्तों आजकल अपने Demat Account के बारे में बहुत सुना होगा और आपके मन में यह सवाल जरूर आते होंगे कि आखिर यह डीमेट अकाउंट क्या होता है और इसका हिंदी में क्या meaning होता है।
दरअसल Demat Account का विस्तारित रूप होता है Dematerialized Account। जिसका हिंदी में अर्थ होता है “अभौतिक खाता” मतलब एक ऐसा खाता जो कि भौतिक रूप में नहीं है वह एक इलेक्ट्रॉनिक रूप में मौजूद है इस खाते में आप शेयर बाजार में खरीदे गए शेयर को इलेक्ट्रॉनिक रूप में जमा कर सकते हैं।
जिसका की कोई भौतिक रूप नहीं होता है आप उसको छूकर नहीं देख सकते हैं वह शेयर आपके Demat Account में इलेक्ट्रॉनिक रूप से पड़ा रहता है।
इसे Demat Account इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि पहले के समय में जब कोई शेयर बाजार में इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग करता था तो वह डायरेक्ट स्टॉक एक्सचेंज जाकर वहां पर शेयर को खरीदता था और उसके बदले में उसे शेयर के प्रूफ के तौर पर उस शेयर का कागज दिया जाता था।
लेकिन आधुनिक युग में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी आने के बाद यह सारी प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान हो गई जिसके माध्यम से आप को शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने या बेचने के लिए स्टॉक एक्सचेंज नहीं जाना पड़ता है बस आपको एक Demat Account की आवश्यकता होती है और उस के माध्यम से आप घर बैठे ही किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते हैं और शेयर बाजार में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।
क्योंकि पहले जो शेयर के प्रूफ के तौर पर आपको कागज दिया जाता था उसको संभाल के रखना पड़ता था या उसे खो जाने का या फट जाने का भी डर रहता था। तो इसी समस्या को देखते हुए Demat Account लाया गया जिसमें आप शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रख सकते हैं जहां पर आप का शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप से पड़ा रहता है और आपको शेयर का कागज या प्रूफ नहीं रखना पड़ता है।
Demat Account के द्वारा इन सारी चीजों को Dematerialized यानी भौतिक से अभौतिक रूप में परिवर्तित कर देता है जिसके कारण इसे Dematerialized Account यानी कि Demat Account कहते हैं तो उम्मीद है आपको इस पोस्ट के जरिए Demat Account meaning in hindi समझ में आ गया होगा।
इन्हें भी पढ़ें >>>
1 thought on “Demat Account Meaning In Hindi | डीमैट अकाउंट हिंदी में अर्थ”