
Demat Account kya hai : Share Market का नाम तो सुना होगा जहां पे आप Share खरीद और बेच सकते हो। लेकिन क्या आपको पता है, की अगर आप Share Market मे निवेश करना चाहते हो तो आपको डिमैट Account खोलना होगा। आज हम आपको इस Post मे डिमैट अकाउंट क्या है, इसे कैसे खोले और कौन से Platforms है जिसपर आप अपना डिमैट अकाउंट open कर सकते हो। और बहोत से बाते Detail मे जानने वाले है। तो आप इस Article मे बने रहिये।
Table of Contents
Demat Account kya hai , डीमैट अकाउंट क्या है
Demat Account उसे कहते है जिसके माध्यम से हम Shares को खरीद बेच सकते है तथा उसको वहां जमा रख भी सकते है। पहले के समय में Physical Buying और selling होती थी मतलब अगर आपको किसी कंपनी के Shares को खरीदना और बेचना है तो आपको Bombay Stock Exchange में जाना पड़ता था और वहां पर Buy और Sell होता था और वहां जाकर जब आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते थे तो उसके बदले में आपको सबूत के तौर पर शेयर्स के फिजिकल पेपर दिए जाते थे। जिसे आपको संभाल कर रखना होता था।और फिर बेचते समय वही वही पेपर लेकर जाना होता था। जो की बहुत ही थकाऊ था और उसमे वक्त भी बहुत लगता था।
लेकिन आज के डिजिटल युग में ये सब काम online हो चुका है सारी प्रक्रिया सरल हो चुकी है। अभी के समय में आप घर बैठे ही किसी स्टॉक ब्रोकर के पास कुछ सिंपल सा online प्रक्रिया के तहत अपना एक खाता खोल सकते है जिसके माध्यम से आप बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर की मदद से शेयर को खरीद और बेच सकते है। इन सब के लिए जो अपने ब्रोकर के पास Account Open करवाया उसी को Demat account कहते हैं।
डिमैट अकाउंट में आपको कहीं जाने की जरुरत नही पड़ती। आप मार्केट खुलेंगे के बाद और बंद होने से पहले कभी भी किसी भी कंपनी का शेयर buy कर सकते है और उसे सेल भी कर सकते है लेकिन अगर आप खरीदे हुए शेयर को sell नही करते है तो वह शेयर आपका उसी demat account में जमा हो जाता है। फिर आप उसे अगले दिन या भविष्य में कभी भी बेच सकते है। तो कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो हम Demat Account के माध्यम से बड़ी आसानी से घर बैठे किसी भी कंपनी के शेयर खरीद बेच सकते है और शेयर बाजार का एक निवेशक बन सकते है।
Demat Account खोलने के फायदे
डिमैट अकाउंट के बहुत से फायदे है। सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है की आप घर बेठे Online किसी भी share को खरीद सकते हो या बेच सकते हो इसके लिये आपको कहीं जाने की जरुरत नही होती है। ये सबसे अच्छा फायदा है डिमैट अकाउंट होने का।
a.सबसे पहला फायदा डिमैट अकाउंट खोलने का यह है की Automatic Transaction Of Shares यहाँ आपको ये फायदा होता है की अगर आप किसी भी share को खरीदते हो तो वो कुछ ही घंटे बाद आपके डिमैट अकाउंट में आ जाता है। इसके लिये आपको कहीं पर भी Documents लेके जाने की जरुरत नही पडती है ये आज के समय मे सबसे बडा फायदा है।
b.दुसरा सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है की आपको आपके Shares को लेकर कोई चोरी या किसी भी तरह का कोई Fraud होने की संभावना नही रहती है। इसके कारन बहुत से Foreign Investors मे भी Trust Factor बना है Indian Share Market को लेकर। इसलिये वो अपना ज्यादा से ज्यादा पैसा Market मे लगाने के लिये सक्षम है।
c.तिसरा सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है की आपको पहले जैसा कहीं पे भी Files, Documents लेके जाने की जरुरत नही है मतलब की अब डिमैट अकाउंट होने से Shares की ऑटोमॅटिक Transformation होती है। अगर आप कोई Share खरीदते हैं तो आपको उसकी Ownership Instantly मिल जाती हैं। तो ये बहुत बढ़िया फायदा है इसके कारन बहुत लोग अपना डिमैट अकाउंट खुलवाते है।
d.अब चौथा फायदा यह है की आप डिमैट अकाउंट की मदद से Online कहीं पर भी Investment कर सकते हो जैसे की Mutual Funds,Commodities गोल्ड, और सिल्वर में भी और यह ही नही बहुत से चीजों पर आप Online Invest कर सकते हो डिमैट अकाउंट की मदद से।
e.इसके अलावा ये भी फायदा है की आपको अगर आपके अकाउंट मे कोई चीजे Update करनी है तो आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत नही है आप घर पे बैठकर सब Online Update कर सकते हो कुछ Proccess को फ़ॉलो करके तो ये बहोत अच्छा फायदा है डिमैट अकाउंट खोलने का।
f.आपको अब सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह मिलता है की पहिले आप एक स्टॉक या ज्यादा को खरीद या बेच नही सकते थे लेकिन अब आप आपके डिमैट अकाउंट की मदद से कितने भी Stocks Online बेच या खरीद सकते हो तो यह भी एक बहुत्भी अच्छा फायदा है।
g.इसके बाद अब सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये है की आपको कुछ Additional Charges pay नही करने पडते है। जब आप पहिले डिमैट अकाउंट खोलते या बंद करते थे तब आपको बहोत से charges लगते थे लेकिन अब आपको कुछ ज्यादा charges नही लगते बहोत कम Charges लगते है इसलिये ये बहोत अच्छा फायदा है आपके लिये।
तो दोस्तो ये सब उपर जो दिये है वो सब डिमैट अकाउंट खोलने के फायदे है।
Demat Account और trading Account में क्या अंतर है?
अब हम आपको आगे बताने वाले है की डिमैट एकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट में क्या अंतर होता है।दोस्तो असल मे बहुत से लोग समझते है की डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट एक जैसे होते है लेकिन ऐसा नही होता है इसमे अंतर होता है दोनो अकाउंट अलग अलग होते है। और दोनो का काम भी अलग अलग होता हैं।लेकिन ये दोनो अकाउंट एक ही साथ खोले जाते है।
जब आप किसी ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलने के लिये जाते है तो वो आपका ट्रेडिंग अकाउंट भी खोलके देता है और बिना ट्रेडिंग अकाउंट के आप Share Market मे कोई भी काम नही कर पायेंगे तो मे आपको सबसे पहले बताता हूं ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है?दोस्तो आज से कई साल पहिले जब आप Shares को खरीदते थे तो Share आपको एक कागज के Certificate के रूप मे मिलता था. जब भी आप किसी कंपनी का Share लेते थे तब उसपर उस Company का नाम Shares की कीमत और Shares की संख्या दी हुई होती थी।
लेकिन आज के तारीख मे Shares इलेक्ट्रॉनिक रूप मे share Market मे उपलब्ध है इस electronic shares को बेचने और खरीदने के लिये आपको कही जाना नही पडता है बस Computer या Mobile के द्वारा आप इसे Online बेच सकते है लेकिन इस लेनदेन और ट्रेडिंग के लिये आपको एक विशेष खाते की जरुरत होती हे जिसे हम ट्रेडिंग अकाउंट कहते है अगर आपको Share Market से आपका व्यापार करना है और Shares को बेचना और खरीदना है तो आपको ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत पडती है।
आपको अब बता चल गया होगा की Shares को खरीदने के लिये आपको ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत पडती है लेकिन Shares को खरीदने के बाद उस Share को रखने के लिये भी आपको एक अकाउंट की जरुरत पडती है जिसे डिमैट अकाउंट केहते है जब हम किसी Share को खरीदते है तब वो डिमैट अकाउंट मे electronic रूप मे रखा होता है। और जब हम इस Share को बेचना चाहते है तो वो डिमैट अकाउंट से निकलकर ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से खरीदने वाले के पास चले जाते है तो ये था ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट मे अंतर।
Demat Account खोलने के लिए ड्यूक्यूमेंट , Demat Account kaise khole
दोस्तो आपको ट्रेडिंग और shares को खरीदने के लिये डिमैट अकाउंट की जरुरत पडती है। और डिमैट अकाउंट खोलने के लिये आपको बहोत से ड्यूक्यूमेंट की जरुरत पडती है। तो मे आपको बताता हूं की आपको किन ड्यूक्यूमेंट की जरुरत पडती है अकाउंट खोलने के लिये
a.पैन कार्ड
सबसे पहले आपको पैन कार्ड की जरुरत पडती है ये सबसे अनिवार्य दास्तावेज है बिना इसके आप अपना खाता नही खोल सकते हो इसलिये जब भी आप अपना अकाउंट खोलने जायेंगे आपको पैन कार्ड की जरुरत पडेगी।
b.पते का सबूत
अगर आपको अकाउंट को Open करना है तो आपके पास पते का सबूत होना जरुरी है आपके पास इस्को दिखाने के लिये बहोत से विकल्प है जैसे की पासपोर्ट, ड्रायविंग लईसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड,मतदान कार्ड,बिजली बिल और बहोत तरिखो सें आप इस documemts को दिखा सकते हो।
c.आय प्रूफ
भारत के share market के हिसाब सें अगर आपको ट्रेडिंग करना है तो आपको आपका आय प्रूफ दिखाना जरुरी होता है अगर आपके पास आय प्रूफ नही है तो आप ट्रेडिंग नही कर सकते है मार्केट मे।
d.पासपोर्ट फोटो
आप जब अकाउंट खोलने के लिये जाते हे तब आपको आपके द्वारा खोले जाने वाले प्रकार और खातो की संख्या के आधार पर आपको आपके हाल ही मे पासपोर्ट वाले आकार की फोटो की जरुरत पडती है आपको 1-3 फोटो की जरुरत पडती है।
e.खाता खोलने और वार्षिक शुल्क
विभिन्न शेयर ब्रोकर्स अपने डीमैट खाते खोलने और डीमैट वार्षिक रखरखाव प्रभार या एएमसी पर अलग-अलग शुल्क लगाते हैं। आपको उनके जो भी Charges होते हे वो उनको देने होते है।
तो अगर आपको अपना डिमैट एकाउंट खोलना हे तो आपको ये सब Documents लगेंगे।
Best Demat Account | बेस्ट 4 ब्रोकर
दोस्तो अब मे आपको बताने वाला हु की डिमैट एकाउंट खोलने के लिये best 5 brokers. अगर आपको आपके पैसे सुरक्षित चाहिए और आपके साथ कोई Fraud नही होना चाहिए इसके लिये आपको Top के Brokers के साथ जाना होगा।
a)Zerodha = Zerodha भारत की सबसे बडी Discount Brokering सेवा देने वाली Company है। Zerodha के बहोत सें Benefits है
•Zerodha 4-10 गुना तक मार्जिन सुविधा प्रधान करती हे
•ये अच्छी बात हे की Zerodha ट्रेंड अकाउंट पर कोई Charges नही लेता है बिल्कुल फ्री होता है।
•Zerodha के साथ 15 लाख सें अधिक ट्रेडिंग और निवेशक जुडे है मतलब आप इसपे Trust कर सकते है।
•Zerodha Website Low Internet Speed पर भी मदत देता है।मतलब कम Speed हो तो भी चलता है ये अच्छा है क्यूकी कभी कभी Internet speed का issue होता है।
•इनका Brokerage Rate भी Per Transaction 0.01% या 20 रुपये से भी कम है।
•हर रोज करीब 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा के लेनदेन Zerodha पर होती है इसलिये ये best और trusted है।
•इसका Mobile App भी है जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेडिंग कर पाएँगे क्यूकी बहोत लोग mobile Use करते है तो आपको इसे Mobile मे आसनी होगी।
Zerodha के Account Opening Charges
1)Trading Account Opening ₹ 0
2)Trading Account Maintenance ₹ 0
3)Demat Account Opening ₹ 300/-
4)Demat Account Maintenance ₹ 300/-
5)Equity Option ₹ 20 Per Trade
6)Equity Inter Trade & Futures ₹ 0
7)Actual Equity Delivery ₹ 0.01% of Value or 20 Per Trade Which is Lower
b)Upstox ने पिछले कुछ ही सालो में बेहतरीन Performance देते हुए मार्केट में अपनी जगह बना ली है, इसी कारण Zerodha के बाद इसे दुसरे नंबर पर रखा गया है।
•Upstox बहुत ही Low Cost के साथ ट्रेडिंग करने की अनुमती प्रदान करता है आप अगर Beginner हो तो इसे Use कर सकते है।
•यहाँ हर रोज 5000 करोड़ से भी ज्यादा का टर्नओवर होता है।
•इसमें आप आसानी से 1 से 2 दिनों के अन्दर आसानी से खाता खोल सकते है ज्यादा दिन रुकने की जरुरत नही है।
•तकनीकी की बात करे तो Upstox सबसे बेहतर है, जो एक User को Good Experience देता है. ये बहोत अच्छा है आपको कोई Problem आये तो
Customer Support में सिर्फ 30 सेकंड का होल्ड टाइम रखा गया है| ताकि कस्टमर के सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके ये मुझे बहोत अच्छी सुविदा लगी क्यूकी आपके Problem को समजता है
Upstox Account Open करने के Charges
1)Trading Account Opening ₹ 150
2)Trading Account Maintenance ₹ 0
3)Demat Account Opening ₹ 0/-
4)Demat Account Maintenance ₹ 150/-
C)Angel Broking
Angel Broking अब तक की भारत की सबसे पुरानी Brokerage कंपनी है जिसकी भारत में 900 से अधिक शहरों में अपनी Network Branches मौजूद हैं |. Angel Broking बहोत पुरानी Brokerage company है।
•यह बाजार में Portfolio की ट्रेकिंग करने और Updates Information के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है यह बाजार की सारी जानकारीयां और Live New भी देता है इससें अगर आप join होते हो तो आप Updated रहोगे
•Margin – Angel Broking आपने जमा की गई राशि के 10 गुना तक की मार्जिन सुविधा प्रदान करता है ये अच्छा है।
•Trading & Advice – आप 1 घंटे के अन्दर Digital KYC के माध्यम से अपनी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं और इसके साथ ही पहले के तीन महीनो के लिए आपको Free SMS की सेवा मिलेंगी मतलब Full Support मिलता है इनका आपको।
Angel Broking मे Account Charges
•Trading Account खोलने के लिए – शुल्क रु 0/-
•Demat Account खोलने के लिए – शुल्क रु 0 है अगर आप starting मे Invest नही करना चाहते हो तो आप इसे Preferred कर सकते हो
D)Aditya Birla
आदित्य बिरला का नाम आपने कई बार सुना हि होगा यह Financial Service कंपनी बहुत ही Low Charges के साथ अधिक फायदा पहुंचती है
इसमें डीमेट खाता के खर्च भी कम है और मार्जिन भी कई गुना ज्यादा है इससे आपको पैसा भी कम लगता है।
Account Opening Fees
•Demat Account Open करने के लिए Rs. 0 रूपये का चार्ज लगता है|
•Demat Account Maintenance का 450 रुपये सालाना खर्च होता हे हर साल का Maintenance 450₹ होता हे यहाँ
•Trading Account Open करने का चार्ज Rs. 750 रूपये और
•Trading Account Maintenance का चार्ज भी Rs. 0 रुपये|
तो दोस्तो ये है Top 4 डिमैट एकाउंट खोलने के लिए बेस्ट ब्रोकर
इन्हे भी पढ़े
Demat account meaning in Hindi | डीमैट अकाउंट हिंदी में अर्थ
4 thoughts on “Demat Account kya hai , Best 4 Demat Account”