
Apsbcl Retailer login : नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से APSBCL से जुड़ी जानकारी के बारे में जानेंगे आंध्र प्रदेश राज्य में बीयर और बोतलों से संबंधित सभी निविदाएं और कारोबार APSBCL द्वारा ही आयोजित किए जाते हैं कुछ ऐसे भी विभाग हैं जो आंध्र प्रदेश की ओर से काम करते हैं जिसमें अश्वनी, प्रबंधन विभाग और ब्रुरिज शामिल है Apsbcl यह डिपार्टमेंट डिपो से बीयर और शराब की बोतल कार्टून के लिए परिवहन पिया ट्रांसपोर्ट सुविधा का ठेका देने के लिए ठेकेदारों का चयन करता है,
तथा APSBCL उन सभी निविदा सौदों या समझौतों को फील करता है जो बोली के दौरान दो चरणों के बार बार और जो योग फर्मों को आमंत्रित कर के किए जाते हैं सभी खुद हराया फुटकर विक्रेता के प्रबंधन के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने Apsbcl Retailer Portal लांच किया है
जिसमें विक्रेता अपनी आईडी या प्रोफाइल के साथ login करके अपने शराब का आर्डर देकर बुक कर सकते हैं तथा दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से APSBCL की जानकारी जिसमें. APSBCL का Full Form, APSBCL kya hota hai आंध्र प्रदेश उत्पाद शुल्क, APSBCL Depo, विक्रेता आईडी लॉगइन, Web Retailer login में लॉगिन करें आदि जानकारी को जानेंगे अतः हम सभी जो भी इस लेख को पढ़ रहे हैं उन से अनुरोध करते हैं कि इस लेख को अन्त तक पढ़े तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस लेख को,
Table of Contents
APSBCL Full Form
APSBCL का फुल फॉर्म Andhra Pradesh State bewrage Corporation Ltd होता है l
APSBCL Retailer Depo login
Apsbcl Department login Portal है जिसे Andhra Pradesh State Corporation limited द्वारा जारी किया जाता है यह आंध्र प्रदेश राज्य में होने वाली सभी शराब गोलियों को संभालता भी है,
APSBCL का मुख्य उद्देश्य यह है कि Apsbcl deports के सभी Retailer Outlets तथा आंध्र प्रदेश स्टेट में शराब और बियर के परिवहन या ट्रांसपोर्ट के लिए ठेकेदार का चयन करना होता है इसके अलावा सिस्टम की सहायता से बोली दो चरणों में बोली जाती है जो वित्तीय और तकनीकी बोली है
इस APSBCL की पोर्टल की सहायता से Retailer के विस्तृत दस्तावेज इसकी आधारित वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं तथा एपीएसबीसीएल का काम तरल और बीयर की बोतल के कार्टूंस परिवहन के लिए ट्रांसपोर्ट के चयन के लिए E- निविदा प्रदान करते हैं तथा शासन के नियम अनुसार निविदा शुल्क जोकि नॉन रिफंडेबल है जिसे शासन द्वारा वापस नहीं किया जाता है वह 20000 + 18% GST जिसका योग 23600 रुपए होता है I
APSBCL आंध्र प्रदेश ऑनलाइन में लॉगिन कैसे करें
दोस्तों यदि आपको Apsbcl Retailer login Portal के लिए लॉगइन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें I
- सर्वप्रथम APSBCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है I
- अब आपको उपयोगकर्ता लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना है I
- उपयोगकर्ता बॉक्स में पूछा गया उपयोगकर्ता नाम को दर्ज करेंI
- इसके बाद अन्य बॉक्स पर अपना पासवर्ड दर्ज करे I
- इसके बाद आपसे कैप्चर कोड पूछेगा उसे भी भरें और नीचे साइन इन बटन पर क्लिक करें l
- इसे करने के बाद आपको एपीएसबीसीएल की रिटेलर प्रोफाइल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगाl l
- अब आपका लॉगिन पूर्ण रूप से हो गया है अब आपको डेस बोर्ड पर जाकर सभी कार्यों को देखना है और देख भी पाएंगे तथा इसे आसानी से एक्सेस भी कर पाएंगे l
यदि APSBCL का पासवर्ड भूल गए तो पुनः कैसे प्राप्त करें
यदि आपने Apsbcl पर अपनी आईडी बनाई है और जब आपने उसे कुछ समय बाद खोला और अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए तो हमारे द्वारा नीचे बताए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें क्योंकि यह चरण आपको जल्द से जल्द लॉगिन पासवर्ड को दिलाने में मदद करेगा,
- आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट में जाना है I
- और फिर लॉगइन यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना है I
- आपको नीचे पासवर्ड भूल गए विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है I
- अब आपसे यूजर आईडी पूछेगा उसे भी दर्ज कर दें I
- सब विवरण को दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी प्राप्त विकल्प पर क्लिक करें l
- अब आपको प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स पर डालना है और l
- अपना नया पासवर्ड दर्ज करें और पासवर्ड की पुष्टि भी करें और अंत में सबमिट बॉक्स पर क्लिक कर दें l
APSBCL Indate Login
- सर्वप्रथम आपको इंडेन लॉगइन पेज की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है ।
- इसमें पूछा गया यूजर नेम और पासवर्ड को भरें।
- पूछा गया सत्यापन कोड को भी दर्ज करें।
- अंत में साइन बटन पर क्लिक करें दें।
- आपका इंडेट लॉगइन हो चुका है।
APSBCL Indate Login की विशेषताएं
- APSBCL रिटेलर पोर्टल को एपीएसपीसीएल विभाग से उनके Retailer Outlet तक बीयर और शराब की बोतलों का परिवहन और बोतलों के कार्टूंस का परिवहन के लिए ठेकेदार का चयन करती है और उनके चयन के लिए E – निविदा आयोजित करती है।
- इस पोर्टल की एक यह भी विशेषता है कि इस पोर्टल से यह सुनिश्चित करने में सहायता होती है कि सभी परिवहन अपने समय अनुसार गंतव्य रिटेलर आउटलेट तक पहुंच जाएंगे।
- इस पोर्टल की सहायता से विक्रेता आसानी से अपने संपूर्ण विवरण तक पहुंच सकते हैं तथा अपने द्वारा किए गए ऑर्डर को देखकर संभाल भी सकते है l
- इस पोर्टल की सहायता से रिटेलर वह वाहन और ठेकेदार के सभी विवरण को देख सकते हैं और जान भी सकते हैं l
- वाहन में लगा जीपीएस सिस्टम की सहायता से कंटेनर के वास्तविक ड्राइविंग समय को देख सकते हैं और निरीक्षण भी कर सकते हैं।
APSBCL में ठेकेदार की जिम्मेदारी
- सूचना के आधार पर ठेकेदार कम से कम 6 लारीयो को पोर्ट करने में और सभी स्टाफ को भी लोड करने में सक्षम होंगे लेकिन उन्हें यह सब को प्रबंधन के निर्देशानुसार करना होगा।
- लोड करने के बाद इस स्टाक को सरकारी रिटेलर आउटलेट पर डिलीवर करना होगा।
- जो भी इसका ठेका लेगा उस ठेकेदार को अपने सभी कर्मचारी को कोई भी फोटो या पहचान पत्र देना होगा।
- यह भी सुनिश्चित करें कि ठेकेदार सभी परिवहन कार्य कितने घंटों में खुदर दुकानों के कार्यों को पूरा किया जाएगा।
- सभी ठेकेदारों को यह भी काम है की अपने सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम की स्थापना करें जीपीएस को खरीद कर जिससे उन्हें ट्रैकिंग में सहायता मिल सके।
APSBCL के लिए जारी चालान (Challan) पत्र
- APSBCL चालान के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- और आपसे मांगा गया सभी विवरणों को दर्ज करें इसके पश्चात।
- APSBCL चालान के प्रिंट बटन पर क्लिक करें और चालान को प्रिंट कर लें।
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रस्तुत यह लेख आपके लिए लाभदायक रहा होगा अतः इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं और इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।
धन्यवाद ।।।
FAQ –
प्रश्न ; उम्मीदवार इसका Login किस प्रकार कर सकते हैं।
उत्तर ; इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://retail.apsbcl.ap.gov.in/ में जाकर जो है।