Agnipath Yojana को हमारे देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा लॉन्च किया गया है, इस योजना के द्वारा भारत के युवकों के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक सेना भर्ती योजना चालू की गई है, इस योजना के द्वारा भारत देश के युवा आर्मी, नेवी व एयरफोर्स में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
हम आपको अपनी इस आर्टिकल में Agnipath Yojana से संबंधित सभी जानकारी को प्रस्तुत करेंगे जैसे योजना के लिए मानदंड और पात्रता, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज आदि अग्नीपथ योजना संबंधित संपूर्ण जानकारी को अपने इस लेख में प्रस्तुत करेंगे, अतः आपसे निवेदन है कि हमारे को अवश्य पढ़ें ।
Table of Contents
अग्निपथ योजना क्या है ?
अग्नीपथ योजना को केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किया गया है, इस योजना के तहत देश के लाखों युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा, योजना के तहत युवाओं को थल सेना, नौ सेना और वायु सेना में भर्ती किया जाएगा, अग्नीपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।
इस योजना में युवाओं की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी, इसके अतिरिक्त सरकार जवानों के पानी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उन्हें भर्ती के बाद डिप्लोमा और सर्टिफिकेट से प्रदान किया जाएगा, साथ ही कॉरपोरेटर समेत अन्य क्षेत्र में काम करने के लिए उनकी मदद की जाएगी।
योजना में भर्ती होने वाली युवाओं को ट्रेनिंग देकर अलग-अलग पीठ में तैनात किया जाएगा यह योजना स्थाई सैनिकों की नियुक्ति करने की मौजूदा प्रथा को खत्म कर देगी और इस प्रकार सेना में भर्ती होने की योजना में बड़ा बदलाव आएगा, इस योजना से सशस्त्र बलों के पास स्पेशल वर्क के लिए स्पेशलिस्ट युवाओं की भर्ती करने का विकल्प होगा।
अग्नीपथ योजना में अग्निवीर क्या है ?
अग्नीपथ योजना के तहत जिस भी युवाओं की भर्ती 4 साल के लिए भारत मां की रक्षा के लिए की जाएगी उन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा और उन अग्नि वीरों को प्रतिमाह 30000 से 40000 का वेतन दिया जाएगा तथा इस योजना के तहत 17 से 21 वर्ष (पहले वर्ष के लिय 23 वर्ष ) के युवाओं को अग्निवीर के लिए तैयार किया जाएगा और उनकी ही भर्ती की जाएगी जिसे पूरा देश अग्निवीर कहेगा।
अग्नीपथ योजना की अवलोकन सारणी –
S.N. | अवलोकन सूची | विवरण |
1 | योजना का नाम | अग्नीपथ योजना |
2 | किसने शुरू किया | रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह |
3 | लाभार्थी | भारत देश के बेरोजगार एवं देश प्रेमी युवक |
4 | विभाग का नाम | रक्षा मंत्रालय |
5 | बीमा राशि | 44 लाख |
6 | आवेदन मोड | ऑनलाइन, ऑफलाइन |
7 | सेवा का समय | 4 साल |
8 | अग्नि योजना से संबंधित आर्मी आधिकारिक वेबसाइट | https://indianarmy.nic.in/home |
9 | अग्निपथ योजना से संबंधित नेवी आधिकारिक वेबसाइट | https://www.joinindiannavy.gov.in/ |
10 | अग्निपथ योजना से संबंधित एयरफोर्स आधिकारिक वेबसाइट | https://indianairforce.nic.in/agniveer/ |
Angipath yojana का उद्देश्य
अग्नीपथ योजना के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के नौजवान युवक उम्मीदवारों को वायु सेना थल सेना एवं नेवी में पदों पर नियुक्ति देश की सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए की जाएगी, अग्नीपथ योजना के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है।
- इस योजना के द्वारा उन युवकों का अवसर प्रदान करना जो वर्दी में रहकर राष्ट्र की सेवा करने के लिए इच्छुक हैं ।
- इस योजना के द्वारा सशस्त्र बलों की युवा प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए ताकि जोखिम लेने की क्षमता में वृद्धि के साथ हर समय अपनी लड़ाई में सर्वश्रेष्ठ हो सके ।
- योजना में सशस्त्र बलों के लोकाचार, साहस ,सौहार्द, प्रतिबद्धता और टीम वर्क को आत्मसात करना है ।
- युवकों में अनुशासन गतिशीलता प्रेरणा और कार्य कौशल जैसी सुविधाएं और प्रदान करना जिससे युवा एक संपत्ति बने रहे ।
- भारत देश के तकनीकी संस्थानों का लाभ उठाते हुए उन्नत तकनीकी सीमाओं के साथ उभरती हुई आधुनिक तकनीकों का प्रभावी ढंग से अपनाने और योग करने के लिए समाज में युवाओं को आकर्षित करना है ।
अग्नीपथ योजना के लिए आवश्यक मानदंड और पात्रता
भारत सरकार की इस अग्नीपथ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरकार द्वारा जारी कुछ आवश्यक मानदंड और पात्रता को पूरा करना आवश्यक है,
इन मानदंडों और पात्रता को पूरा करने के बाद उम्मीदवार योजना का लाभ ले सकता है, तो चलिए जानते हैं सरकार द्वारा जारी आवश्यक मानदंडों और पात्रता को ;
अग्नीपथ योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कक्षा 10वी व 12वीं पास करना आवश्यक है ।
अग्नीपथ योजना की पात्रता
- अग्नीपथ योजना में आवेदन का वही पात्र है जिसने सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा किया है ।
अग्नीपथ योजना के लिए राष्ट्रीयता
- अग्नीपथ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है ।
अग्नीपथ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वीं व 12वीं कक्षा की अंकसूची
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि ।
अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा- Agnipath Yojana Age Limit
- भारत सरकार की अग्नीपथ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आय 17.5 वर्ष है ।
- आई योजना में आवेदक की अधिकतम आयु 21 ( भर्ती के पहले साल के लिय 23 वर्ष ) वर्ष है ।
अग्निपथ योजना की महत्वपूर्ण तिथि Agnipath Yojana important dates
S.N. | विवरण | महत्वपूर्ण तिथि |
1 | अधिसूचना जारी दिनांक | 14 जून 2022 |
2 | रजिस्ट्रेशन चालू दिनांक | 15 जून 2022 |
3 | अंतिम दिनांक | जल्द ही जारी होगी । |
अग्नीपथ योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
इच्छुक उम्मीदवार सरकार द्वारा जारी अग्नीपथ योजना में आवेदन करना चाहते हैं,वह हमारे द्वारा नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ;
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप जिस सेना में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं सभी आर्म्ड फोर्सेस की वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है;
- Join Indian Navy https://www.joinindiannavy.gov.in/
- Join IAF https://indianairforce.nic.in/agniveer/
- Join Indian Army https://indianarmy.nic.in/home
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको विज्ञापन के विकल्प पर क्लिक करना है ।
- फिर आगे आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है ।
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा ।
- आपको उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है ।
- सभी जानकारी को भरने के बाद Submit विकल्प पर क्लिक करें ।
- उसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को जमा करें ।
- इस प्रकार आपका अग्निपथ योजना में आवेदन पूरा हो जाएगा ।
अग्निपथ योजना में अग्निवीरों की चयन प्रक्रिया
- अग्निवीरों को वायु सेना में शामिल होने के लिए हाई स्किल ट्रेनिंग देकर सेवा का मौका प्रदान किया जाएगा ।
- योजना के अंतर्गत उम्मीदवार का चयन सेना द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा ।
- मेरिट लिस्ट को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि के आधार पर तैयार किया जाएगा ।
- अग्निवीरों को सभी चिकित्सा पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा ।
- प्रत्येक बैच के 25% Agniveer को सास बलों में नामांकित किया जाएगा ।
- अग्नीपथ योजना के अंतर्गत नौजवान को किसी भी regiment/unit प्रतिष्ठान में तैनात किया जा सकता है ।
- इसके अतिरिक्त आने वाले 6 वर्ष में जवानों की औसतन उम्र 6 से 7 वर्ष घटकर 26 वर्ष हो जाएगी जो की अभी 32 वर्ष है ।
- अग्निवीरों को नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, एयरक्राफ्ट आदि पर तैनात किया जाएगा ।
- सेना प्रमुख द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि इस योजना के अंतर्गत भर्ती मंडलों में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा ।
- अग्नि वीरों का सिलेक्शन एक पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाएगा ।
- अग्निवीर को मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा ।
अग्नीपथ योजना के अंतर्गत होने वाली भर्तियां
S.N. | सेना का नाम | पहले, दूसरे वर्ष | तीसरे वर्ष | चौथे वर्ष |
1 | भारतीय थल सेना | 40,000 | 45,000 | 50,000 |
2 | भारतीय वायु सेना | 3500 | 44,00 | 5300 |
3 | भारतीय जल सेना | 3000 | 3000 | 3000 |
अग्नीपथ योजना का लाभ – Benifit of Agnipath Yojana
- भारत सरकार द्वारा जारी इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जो कि थलसेना, नौसेना और वायुसेना में बड़ी संख्या में भर्ती होगी ।
- सरकार की जारी इस योजना के माध्यम से देश के सभी युवा भारतीय सेना में हिस्सा लेकर अपने देश की शान बनेंगे ।
- सरकार की यह योजना अफसर को बढ़ाने के लिए कारगर साबित होगी।
- अग्नीपथ योजना के द्वारा देश की सुरक्षा संचालन से मजबूत बनाया जा सकेगा ।
- इस योजना के माध्यम से युवकों के जीवन में सुधार आएगा ।
- योजना के संचालन से देश के युवा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे ।
अग्नीपथ योजना की विशेषताएं
- इस अग्नीपथ योजना को भारत सरकार के द्वारा लागू किया गया है ।
- अग्नीपथ योजना की घोषणा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सेना के तीनों अंगों के प्रमुख द्वारा की गई है ।
- सरकार की इस योजना के अंतर्गत भर्ती किए गए जवानों को अग्निवीर कहां जाएगा ।
- इस योजना की मंजूरी सूक्ष्म मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में प्रदान की गई है ।
- सरकार की इस योजना से सुरक्षा तो मजबूत होगी ही, किन्तु इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी ।
(Agnipath Yojana Sallary, Agniveer Sallary) अग्नीपथ योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वेतन की वार्षिक आधार पर जानकारी
S.N. | Year | Monthly package | In hand salary | Contribution to Agniveer corpus fund 30% |
1 | 1st year | Rs 30,000 | Rs 21,000 | Rs 9,000 |
2 | 2nd year | Rs 33,000 | Rs 23,100 | Rs 9,900 |
3 | 3Rd year | Rs 36,500 | Rs 25,580 | Rs 10,950 |
4 | 4th year | Rs 40,000 | Rs 28,000 | Rs 12,000 |
अग्निपथ योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला वेतन (Agniveer Sallary )
अग्नीपथ योजना में भर्ती हो जाने पर सैनिकों को पहले वर्ष प्रति माह ₹30 हजार वेतन प्रदान की जायेगी, जिससे 30% अर्थात ₹9 हजार PF की कटौती होगी और सरकार द्वारा भी इतनी ही राशि का PF अंशदान प्रदान किया जाएगा ।
जिसके बाद सैनिक की वर्ष प्रति माह ₹21 हजार की वेतन होगी, सरकार द्वारा वर्ष में 10% वृद्धि वेतन में की जाएगी, चौथे वर्ष में प्रति माह ₹40 हजार की वेतन अग्निवीर को प्रदान की जाएगी ।
सैनिकों को चार वर्ष के बाद एकमुश्त 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि अग्निवीर को प्रदान की जाएगी, जिस पर सरकार के द्वारा कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा,
यदि सैनिक कि किसी मुश्किल जगह पर भर्ती होती है तो ऐसी स्थिति में सेना के अन्य जवानों की तरह उस सैनिकों भी highship भत्ता भी प्रदान किया जाएगा, यदि अग्निवीर की 4 साल की सेवा के दौरान सेवा में मृत्यु हो जाती है तो अग्नीवीर के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा प्रदान किया जाएगा, अग्निवीर को बैंक लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी ।
अग्निपथ योजना से संबंधित आर्मी का हेल्पलाइन नंबर
सरकार की जारी इस अग्नीपथ योजना को सरकार द्वारा अभी हाल ही में लांच किया गया है, जिस कारण अभी सरकार ने अग्निपथ योजना से संबंधित आर्मी का अभी तक कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं जारी किया है, सरकार जैसे ही इस योजना का हेल्पलाइन नंबर जारी कर करेगी हम अपने इस आर्टिकल में उस हेल्पलाइन नंबर को प्रस्तुत कर देंगे ।
अग्निपथ योजना से संबंधित नेवी का हेल्पलाइन नंबर
अग्नीपथ योजना को सरकार द्वारा अभी हाल ही में लांच किया गया है, जिस कारण अभी सरकार ने अग्निपथ से संबंधित नेवी का कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं जारी किया है, सरकार जैसे ही इस योजना का हेल्पलाइन नंबर जारी कर करेगी हम अपने इस आर्टिकल में उस हेल्पलाइन नंबर को लेख में जोड़ देंगे।
अग्निपथ योजना से संबंधित एयरफोर्स का हेल्पलाइन नंबर
भारत सरकार की जारी इस अग्नीपथ योजना को सरकार द्वारा हाल ही में लांच किए जाने के कारण अभी सरकार ने अग्निपथ योजना से संबंधित एयरफोर्स का कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं जारी किया है, सरकार जैसे ही इस योजना का हेल्पलाइन नंबर जारी कर करेगी हम अपने इस आर्टिकल में उस हेल्पलाइन नंबर को जोड़ देंगे ।
अग्निपथ योजना की महत्वपूर्ण लिंक –
S.N. | विवरण | महत्वपूर्ण लिंक |
1 | अग्नि योजना से संबंधित आर्मी आधिकारिक वेबसाइट | https://indianarmy.nic.in/home |
2 | अग्निपथ योजना से संबंधित नेवी आधिकारिक वेबसाइट | https://www.joinindiannavy.gov.in/ |
3 | अग्निपथ योजना से संबंधित एयरफोर्स आधिकारिक वेबसाइट | https://indianairforce.nic.in/agniveer/ |
अग्नीपथ योजना की जानकारी प्राप्त करने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवार से हम आशा करते हैं, कि आपको हमारे इस आर्टिकल में Agnipath Yojana से संबंधित सभी जानकारी मिली होगी,
हमने अपनी इस आर्टिकल में अग्निपथ योजना से संबंधित सभी जानकारी को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपके मन में उठ रहे सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए होंगे,
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट में अवश्य बताएं और हमारी इस आर्टिकल को अपने सभी मित्रों को भी अवश्य शेयर करें
यदि आपको इस अग्निपथ योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अग्निपथ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
FAQS :-
प्रश्न – अग्निपथ योजना क्या है ?
उत्तर – अग्निपथ योजना एक प्रकार की सैन्य प्रशिक्षण योजना है, यह योजना अन्य देशों की तरह युवा अपनी मर्जी से ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या इस योजना में भर्ती सैनिक परमानेंट हो सकता है ?
उत्तर – हां, योजना में 25% भर्ती सैनिक सेना में परमानेंट हो सकते हैं, परमानेंट भर्ती के लिए सरकार के कुछ नियम व शर्ते होंगी ।
प्रश्न – इस योजना में अग्निविर को कितनी सैलरी मिलेगी ?
उत्तर – इस योजना में अग्निवीर को 4 वर्ष सरकार द्वारा निर्धारित सैलरी दी जाएगी, जिसकी जानकारी हमने ऊपर अपने लेख में प्रस्तुत की है, आप हमारे लेख में अग्निवीर को दी जाने वाली सैलरी को देख सकते हैं ।
प्रश्न – अग्नीपथ योजना में भर्ती आयु सीमा क्या है ?
उत्तर – अग्नीपथ योजना में भर्ती न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है व अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है ।
प्रश्न – अग्निपथ योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर – अग्नीपथ योजना की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड रखा गया है।
प्रश्न – अग्नीपथ योजना किसके द्वारा लागू की गई है ?
उत्तर – अग्नीपथ योजना भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा जारी की गई है।
प्रश्न – अग्नीपथ योजना कब शुरू की गई है ?
उत्तर – अग्नीपथ योजना की शुरुआत 14 जून 2022 को की गई है ।
प्रश्न – अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर को कितनी बीमा राशि दी जा सकती है ?
उत्तर – इस योजना के अंतर्गत अग्निवीर को ₹44लाख की राशि प्रदान की जा सकती है ।
प्रश्न – अग्नीपथ योजना की अधिकारी वेबसाइट क्या है ?
उत्तर – Navy की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/
Army की आधिकारिक वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/home
Airforce की आधिकारिक वेबसाइट https://indianairforce.nic.in/agniveer/
प्रश्न – अग्नीपथ योजना मैं सेवा का समय कितने रखा गया है ?
उत्तर – अग्नीपथ योजना में सेवा का समय 4 वर्ष रखा गया है ।
प्रश्न – अग्नीपथ योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?
उत्तर – अग्नीपथ योजना के लिए भारत के सभी पात्र आवेदक आवेदन कर सकते हैं ।
प्रश्न – अग्नीपथ योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
उत्तर – हाल ही में जारी की गई इस योजना का सरकार द्वारा अभी तक कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं जारी किया गया है, जैसे ही सरकार इस योजना का हेल्पलाइन नंबर जारी करती हैं हम अपने हिसार टिकट में इस हेल्पलाइन नंबर को प्रस्तुत करेंगे ।
1 thought on “अग्निपथ’ योजना क्या है ? योग्यता, वेतन, भर्ती की प्रक्रिया | Agnipath Yojana kya hai”